बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत दिनांक 14 नवंबर 2025 को होने वाली मतगणना की तैयारी की समीक्षा मुख्य सचिव, बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से की गई।

- Sponsored Ads-

वीसी के दौरान मुख्य सचिव, बिहार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से मतगणना से संबंधित तैयारियों की अद्यतन जानकारी ली। बैठक में मतगणना केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण, ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षित रख-रखाव, तथा मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा 2इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला ने सभी सात विधानसभा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि सभी विधान सभा क्षेत्रों की ईवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखी गई हैं।

मुख्य सचिव, बिहार ने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की चूक या विलंब न हो, इसके लिए सभी स्तर पर निगरानी और समन्वय को सुदृढ़ किया जाए।

Share This Article