नालंदा कॉलेज के वज्रगृह में ईवीएम सुरक्षित, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू – मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में

DNB Bharat Desk

जिले की सातों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को नालंदा कॉलेज स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। मतपेटियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नालंदा के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने शुक्रवार को नालंदा कॉलेज के वज्रगृह का निरीक्षण किया।

- Sponsored Ads-

नालंदा कॉलेज के वज्रगृह में ईवीएम सुरक्षित, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू - मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में 2पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि वज्रगृह को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़ी निगरानी में रखा गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात है। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर भी सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।एसपी ने बताया कि मतगणना केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष योजना बनाई गई है।

नालंदा कॉलेज के वज्रगृह में ईवीएम सुरक्षित, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू - मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में 3मतगणना केंद्र के आसपास धारा बीएनएस 163 लागू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के किसी को भी वज्रगृह या मतगणना केंद्र के आसपास रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी।प्रशासन ने मतगणना के दिन शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है और सभी से सहयोग करने का आग्रह किया है।

Share This Article