लक्ष्मीपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, जिंदपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, भवानंदपुर ब्रह्म स्थान दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति
डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी पुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, जिंदपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति और भवानंदपुर ब्रह्म स्थान दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष और प्रबंध कार्य समिति का चुनाव 16दिसंवर को होना था। जिसके लिए सदस्यों को नाम जदगी दाखिल करने के लिए 3और 4 दिसंबर निर्धारित समय था।

5 और 6 दिसंबर को संविछा के लिए समय निर्धारित चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया गया था। इस संबंध में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि लक्ष्मी पुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, जिंदपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, भवानंदपुर ब्रह्म स्थान दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के लिए चुनाव कराया जाना था।
उक्त तीनों दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के लिए अध्यक्ष और प्रबंध समिति के लिए एक – एक सेटींग सदस्यों ने नाम जदगी का पर्चा दाखिल किया था।जो सभी बैध हैं। इस प्रकार उक्त तीनों दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सदस्यों को निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट