भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हुआ प्रारंभ

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बिहार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ हो गया है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण किया जा रहा है। बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में मतदाताओं को बीलओ के माध्यम से गणना फॉर्म वितरित किया जा रहा है।

बतातें चलें कि भारत निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में बिहार देश का प्रथम ऐसा राज्य है जहां पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।इस प्रक्रिया के तहत बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन और गणना फॉर्म के वितरण-संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मतदाताओं तक गणना प्रपत्र को सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है। सभी पदाधिकारी बीएलओ के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं एवं उनके कार्यों का निरीक्षण कर अभियान की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हुआ प्रारंभ 2विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बेगूसराय के सभी राजनीतिक दल सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। अब तक बेगूसराय जिले में 4 हजार से अधिक बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) की नियुक्ति की जा चुकी है, जो प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के सत्यापन में लगे हुए हैं। सभी राजनीतिक दल लगातार और अधिक बीएलए नियुक्त कर रहे हैं ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

जिला पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को समय रहते प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए नियुक्त करने की बात कहीं है, ताकि बाद में मतदाता सूची में त्रुटियों की शिकायत करने की आवश्यकता ही न पड़े।ज्ञात हो कि बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में वर्तमान में कुल वर्तमान 2245144 मतदाताओं का नाम शामिल है। जिनका विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जाना है।

कार्य को गति देने हेतु सभी जिला पदाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्रों, जीविका दीदियों, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र आदि के स्वयंसेवकों की सहायता लेने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही https.//voters.eci.gov.in  पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता स्वयं गणना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

घर-घर सर्वेक्षणः 25 जून से 26 जुलाई 2025

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशनः 1 अगस्त 2025

दावा और आपत्ति की अवधिः 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशनः 30 सितंबर 2025

जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएँ। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपना गणना प्रपत्र भरें, ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित करें एवं इस ऐतिहासिक पुनरीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा बनें।

Share This Article