डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के 79 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव कराया गया। वीरपुर पश्चिम, वीरपुर पूर्वी, पर्रा, नौला, जगदर, गेन्हरपुर, भवानंदपुर व डीहपर पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी। अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह 11 बजे तक लंबी कतारें लगी रही। प्रखंड क्षेत्र में कुल 69.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिसमें 23622 पुरुष व 24459 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। अधिकांश बूथों पर पुरूष से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि मॉक पोल से पहले 4 स्थानों पर विविपैट बदला गया। मतदान शुरू होने के बाद कहीं किसी भी बूथ से ईवीएम संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। क्षेत्र के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की निगरानी में शांतिपूर्ण चुनाव हुये।इस दौरान+2 विधायल वीरपुर में पर्दा नशी महिलाओं को पहचान करने के लिए लगाई गई मतदान कर्मी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 की सेविका बेहोश हो गई।
जिसे तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मानवता का परीचय देते हुए संभाला और परीजनों को सुचना देते हुए प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। मौके पर मौजूद मतदाता सैनिक के इस मानवता के लिए सराहते देखे गए। वहीं अन्य मतदान केंद्रों पर मौजूद सेविकाओं ने बताया कि अहले सुबह साढ़े छह बजे भुखे घर से आए हैं शाम के छह बजे हैं।चाय नाश्ता के लिए भी नहीं पुछा गया है।ना ही हम लोगों को चुनाव से संबंधित अलग से मिलने वाली राशि अभी तक दिया गया है।जब की अन्य मतदान कर्मियों को 45 सौ रुपए तक दिए गए हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट