तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बिहार के हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर में मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया। सड़कें समर्थकों से खचाखच भरी रहीं और जगह-जगह शाहीन का फूलों से स्वागत किया गया। कई स्थानों पर जेसीबी मशीन से भी फूलों की वर्षा की गई।

विधायक शाहीन ने रोड शो के दौरान लोगों से संवाद करते हुए कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बिहार के हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही ठेका/निविदा आधारित नौकरियों को स्थायी सेवा में शामिल किया जाएगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए माई-बहन योजना के तहत एक साल में 30,000 रुपये देने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और सभी मतदाताओं से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की।
रोड शो विधायक के धर्मपुर स्थित आवास से शुरू होकर पूसा रोड, ताजपुर रोड, स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, जितवारपुर, मोहनपुर, चांदो पट्टी, कर्पूरी ग्राम, भेरोखड़ा समेत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से होते हुए विभिन्न गांवों तक पहुंचा। पूरे रास्ते में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर नारेबाजी करते रहे।
अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से लगातार समस्तीपुर की सेवा कर रहे हैं और क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्य कराए हैं। इसमें सड़कों का निर्माण, बुढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण, और शहर को जाम से मुक्त करने हेतु दो बाईपास निर्माण जैसे बड़े काम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिलेगा।
रोड शो में समाज के हर वर्ग — युवा, महिलाएं और बुज़ुर्ग — बड़ी संख्या में शामिल हुए और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट