समस्तीपुर में आरजेडी प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन का 10 किमी लंबा भव्य रोड शो, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर में मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया। सड़कें समर्थकों से खचाखच भरी रहीं और जगह-जगह शाहीन का फूलों से स्वागत किया गया। कई स्थानों पर जेसीबी मशीन से भी फूलों की वर्षा की गई।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में आरजेडी प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन का 10 किमी लंबा भव्य रोड शो, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील 2विधायक शाहीन ने रोड शो के दौरान लोगों से संवाद करते हुए कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बिहार के हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही ठेका/निविदा आधारित नौकरियों को स्थायी सेवा में शामिल किया जाएगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए माई-बहन योजना के तहत एक साल में 30,000 रुपये देने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और सभी मतदाताओं से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की।

समस्तीपुर में आरजेडी प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन का 10 किमी लंबा भव्य रोड शो, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील 3रोड शो विधायक के धर्मपुर स्थित आवास से शुरू होकर पूसा रोड, ताजपुर रोड, स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, जितवारपुर, मोहनपुर, चांदो पट्टी, कर्पूरी ग्राम, भेरोखड़ा समेत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से होते हुए विभिन्न गांवों तक पहुंचा। पूरे रास्ते में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर नारेबाजी करते रहे।

समस्तीपुर में आरजेडी प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन का 10 किमी लंबा भव्य रोड शो, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील 4अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से लगातार समस्तीपुर की सेवा कर रहे हैं और क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्य कराए हैं। इसमें सड़कों का निर्माण, बुढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण, और शहर को जाम से मुक्त करने हेतु दो बाईपास निर्माण जैसे बड़े काम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिलेगा।

समस्तीपुर में आरजेडी प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन का 10 किमी लंबा भव्य रोड शो, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील 5रोड शो में समाज के हर वर्ग — युवा, महिलाएं और बुज़ुर्ग — बड़ी संख्या में शामिल हुए और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया।

Share This Article