डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व करने वाले पार्टी के वूथ से लेकर प्रखंड स्तर के नेताओं के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण के द्वारा वीरपुर पूर्वी पंचायत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डोर टू डोर पद यात्रा किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा वर्तमान समय में छोटे छोटे बच्चों में तेजी से बढ़ते नशे की लत, बाढ़ सुखार कि समस्या, गांवों से जल निकासी,खाद बीज में कालाबाजारी, खाद्य-पदार्थों की आसमान छूती कीमत, बिजली गूम होने पर अंधेरे में रहने कि विवस्यता, स्वच्छ पानी की सप्लाई के नाम पर धांधली, पंचायतों में संचालित योजनाओं में घटिया निर्माण, पदाधिकारियों के द्वारा जबरन सेवा शुल्क कि वसुली समेत जनकल्याणकारी नीतियों में आई भारी गिरावट जैसी समस्याओं से लोगों ने अबगत कराया। इस दौरान पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण के द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा आशिर्वाद स्वरूप हमें वोट देकर जिताने का काम करेंगे।
मैं आपके बच्चों को शिक्षा, रोजगार, बढ़ती हुई मंहगाई पर रोक,मजदुरों के पलायन, व्याप्त भ्रष्टाचार, घरेलू महिलाओं के लिए कुटिर उद्योग तथा किसानों, पशुपालकों,की भलाई और उत्थान के लिए काम करूंगी। पद यात्रा से पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण ने वीरपुर पूर्वी पंचायत और पश्चिम पंचायत में विभिन्न घटनाओं में असामयिक यूवकों के हुए मौत से पीड़ित परिवार दिना शर्मा, मोहम्मद कलीम,विपीन झा,राम जतन सदा, रंजीत राय के घरों पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिले और इस दुःख की घड़ी में धैर्य से काम लेने के साथ हर संभव मदद करने के आश्वासन देते हुए कही जब तक मेरे शरीर में प्राण है तब तक मैं आप लोगों के साथ रहूंगी।
पद यात्रा के दौरान ही महिलाओं में आने वाली माशिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल इसके फायदे पर चर्चा करते हुए दो सौ से अधिक महिलाओं के बिच सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ गिता प्रसाद सिंह, डॉ राम सागर प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, प्रेम कुमार प्रेम, नाथों साह, संजीव कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद असर्फ, रितेश कुमार सिंह, कृष्ण मुर्ती राय, रूपेश कुमार, जितेन्द्र साह,गंगा राम पंडित, विजय पासवान,निजा नंद झा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट