नालंदा में 6 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को मतगणना, डीएम ने दी चुनाव की पूरी जानकारी, एसपी बोले- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार

DNB Bharat Desk

नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नालंदा में होने वाले चुनाव के अधिसूचना 10 अक्टूबर को, नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर एवं मतदान की तिथि 6 नवंबर है। 

- Sponsored Ads-

वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के कुल सात विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में कुल 22 लाख 33 हजार 999 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता से अधिक नहीं होंगे जिसके कारण इस बार मतदान केंद्रो की संख्या बढ़ कर 2765 हो गयी। सर्विस वोटर की संख्या 5594 है। इस बार युवा मतदाता जो कि 18 से 19 आयु के 36 हजार 531 है। पीडब्लूडी मतदाता की संख्या भी 20 हजार 510 है।

 नालंदा में 6 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को मतगणना, डीएम ने दी चुनाव की पूरी जानकारी, एसपी बोले- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार 2वहीं नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां की गयी है। उन्होने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्री पोल 14 कंपनी सीपीएमएफ और चुनाव के दौरान कुल 110 कंपनी सीपीएमएफ की तैनाती की जायेगी।

 इनालंदा में 6 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को मतगणना, डीएम ने दी चुनाव की पूरी जानकारी, एसपी बोले- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार 3सके अलावा चुनाव को लेकर 14 हजार लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। वहीं बाण्ड डाउन, सीसीए के तहत भी कार्रवाई की गयी है। नालंदा जिले के बाॅर्डर एरिया में पड़ने वाले जिलों को देखते हुये सीमा पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले के सीमा पर कुल 19 चेक पोस्ट बनाये गये हैं।

Share This Article