डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नालंदा में होने वाले चुनाव के अधिसूचना 10 अक्टूबर को, नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर एवं मतदान की तिथि 6 नवंबर है।

वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के कुल सात विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में कुल 22 लाख 33 हजार 999 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता से अधिक नहीं होंगे जिसके कारण इस बार मतदान केंद्रो की संख्या बढ़ कर 2765 हो गयी। सर्विस वोटर की संख्या 5594 है। इस बार युवा मतदाता जो कि 18 से 19 आयु के 36 हजार 531 है। पीडब्लूडी मतदाता की संख्या भी 20 हजार 510 है।
वहीं नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां की गयी है। उन्होने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्री पोल 14 कंपनी सीपीएमएफ और चुनाव के दौरान कुल 110 कंपनी सीपीएमएफ की तैनाती की जायेगी।
इ
सके अलावा चुनाव को लेकर 14 हजार लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। वहीं बाण्ड डाउन, सीसीए के तहत भी कार्रवाई की गयी है। नालंदा जिले के बाॅर्डर एरिया में पड़ने वाले जिलों को देखते हुये सीमा पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले के सीमा पर कुल 19 चेक पोस्ट बनाये गये हैं।
डीएनबी भारत डेस्क