नालंदा: गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा, बक्फ संशोधन बिल का समर्थन: – हिमायूँ अंसारी”

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बिहार शरीफ के गढ़पर मोहल्ला में रविवार को राष्ट्रीय मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमायूँ अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो वक्तव्य दिया है, वह गरीब मुसलमानों के हित में है और इससे उन्हें लाभ पहुंचेगा। आज वक्फ बिल कानून के नाम पर मुसलमान को कई राजनीतिक दल अपना हथियार बनाकर सिर्फ राजनीति चेहरा चमका रही है।

मुसलमान के अंदर इस बात को भ्रम पैदा किया जा रहा है कि भारत की सरकार कानून की आड़ को वक्फ की संपति को छीनना चाहती है, इसलिए मुसलमान के अंदर इस बात की बेचैनी है।इस वक्फ बिल कानून से किसी भी मुसलमान भाइयों को घबराने की जरूरत नहीं है। पूरा नालंदा जिला का पसबांदा मुसलमान कानून के पक्ष में है और नन पसवान्दां मुसलमान है वो इस बिल के खिलाफ में है। यह कानून मुसलमान भाइयों के हित में है।

नालंदा: गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा, बक्फ संशोधन बिल का समर्थन: - हिमायूँ अंसारी" 2इस वक्फ कानून से ना तो किसी की मस्जिद ना किसी की दरगाह को कब्जा किया जा सकता है। और ना ही किसी मस्जिद को तोड़ा जाएगा।सिर्फ अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए इस कानून को लाया गया है जिसका असर आने वाले दिनो में दिखेगा। उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट पिछड़ी जाति की मुसलमानों को उसका हक दिलाना चाहती है 341/ 342 धारा के तहत जो भी मुस्लिम को वंचित रखा गया है इसका संशोधन कर पिछड़ी जाति के मुसलमान को जो इस हक से वंचित है उसको उसका हक दिलाने की कार्रवाई किया जाना चाहिए।

Share This Article