समस्तीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने रविवार को समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित डिस्पैच केंद्र एवं कलेक्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

- Sponsored Ads-

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि डिस्पैच प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो। उन्होंने सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधा संबंधी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।निरीक्षण के मुख्य फोकस बिंदु: सुरक्षा व्यवस्था: डिस्पैच केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा बलों की प्रभावी तैनाती और सतत निगरानी के निर्देश दिए मूलभूत सुविधाएँ: मतदान कर्मियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए पेयजल,शौचालय, बैठने की व्यवस्था और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए

समस्तीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश 2पारदर्शिता और प्रक्रिया अनुशासन: उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए, ताकि मतगणना एवं डिस्पैच की प्रक्रिया निष्पक्ष और विवादरहित हो डीएम श्री कुशवाहा ने अधिकारियों को कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ है और इसमें पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता आवश्यक है।

Share This Article