बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत इंटर सैद्धांतिक विषयों की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से होगी शुरू

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2026 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इंटर की सैद्धांतिक विषयों की सेंटअप/जांच परीक्षा 19 नवंबर से 26 नवंबर तक होगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 27 से 29 नवंबर तक होगी।

- Sponsored Ads-

पूर्ववर्ती को सेंट अप परीक्षा में नहीं शामिल होना है।संस्थान में जिन विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति होगी वहीं इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड ने कहा कि 2026 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाइंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा संस्थान स्तर पर होगी।इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। जांच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने या अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी 2026 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं निर्गत किया जाएगा।परीक्षा दो पालियों में होगी।पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक चलेगी। शुरुआत के 15 मिनट कूल ऑफ टाइम के तौर पर प्रश्न पत्र को पढ़ने और समझने के लिए दिए जाएंगे।

Share This Article