काली पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का नहीं दिया जायगा आदेश – वीरपुर थानाध्यक्ष

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर में शनिवार को दीपों का उत्सव दीपावली पर्व,काली पूजा व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्य्क्षता सीओ भाई वीरेंद्र ने की।बैठक में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया।सीओ ने कहा कि छठ पूजा को लेकर चिन्हित सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घाटों का निरीक्षण किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

ताकि वहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं घट सके।इसको लेकर घाटों की बेरिकेटिंग व स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की जाएगी।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर आयोजित काली पूजा को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।उन्होंने कहा कि उक्त सभी पर्वो को लेकर पुलिस की गश्ती तेज रहेगी।

काली पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का नहीं दिया जायगा आदेश - वीरपुर थानाध्यक्ष 2उन्होंने कहा कि इस दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।बैठक में मौजूद लोगों ने बताया कि मुरादपुर गांव स्थित बलान नदी में कुछ लोगों के द्वारा मलमूत्र त्यागा जा रहा है।जिस पर सीओ ने बताया कि मामले की जांच राजस्व कर्मचारी से कराने की बात कही गई है।जांच करने के बाद कारवाई की जाएगी।

Share This Article