बेगूसराय विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन का दाखिला किया पर्चा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है।इसी क्रम में आज बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस नामांकन के दौरान अनुमंडल के बाहर समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और नारेबाजी के साथ माहौल चुनावी रंग में रंग गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन का दाखिला किया पर्चा 2इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण ने ग्रामजोशी के साथ जुलूस निकल गई। हालांकि इस मौके पर राजद और महागठबंधन के कार्यकर्ता में काफी खुशी देखने को मिला। वही कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण  ने कहा कि आज हम अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया है कि बिहार में बदलाव की बहार बह रही है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के सातों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की भारी मतों से जीत होगी।

बेगूसराय विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन का दाखिला किया पर्चा 3खासकर वर्तमान सरकार पर अमिता भूषण ने ने हमला बोलते हुए कहा है कि विकास के नाम पर पूरे बिहार में लूट का खसोट हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार काफी बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मिल रही है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय की जनता सहित पूरे बिहार की जनता मूड बना लिया है। कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जो कागज पर बेगूसराय में काम हुआ है वह धरातल पर काम नहीं हुआ है।

Share This Article