डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को वीरपुर पुल चौक के पास इंडिया गठबंधन का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।महागठबंधन प्रत्याशी अमिता भूषण ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे विधायक प्रत्याशी बनाया,उस पर हमेशा खड़ी रहूंगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से जनता ऊब चुकी है।अब रोजगार देने वाली सरकार की जरूरत है।इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के नेता सूरज सिंह,सुखराम महतो,डॉ राम कैलाश सिंह,राम प्रवेश सिंह,सुल्ताना बेगम,रुचि सिंह पो.अशोक यादव,अफरोज आलम,जय जय राम सहनी,राम सुंदर चौधरी,जय जय राम राय
आदि नेताओं ने एक मत से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अमिता भूषण को जीताने का निर्णय लिया।इस दौरान आम लोगों ने अमिता भूषण को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।स्थानीय नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अमिता भूषण हमेशा से जन जन के प्रिय है।इसलिए इन्हें एक-एक मत देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट