समस्तीपुर: कचरे के ढेर से मिला इंसान का कटा हुआ पैर, इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk
Lavc57.107.100

इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां आदमी का एक कटा पैर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। लोगो मे तरह तरह की चर्चा हो रही है कि कही किसी को मार कर उसके शव को टुकड़ो में तो नही फेका गया या फिर किसी अवैध नर्सिंग होम में तो किसी मरीज का पैर काट कर फेका गया मामला समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में काशीपुर वार्ड-34 का है।

- Sponsored Ads-

वही घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि खुले में फेका जाता है मेडिकल वेस्ट कचरे के ढेर से मिला इंसान का कटा हुआ पैर, बोरे में डालकर ले गये सफाईकर्मी; वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बोले – यहां खुलेआम फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट, कभी नवजात बच्चा तो कभी इंसानी अंग मिल रहा है, कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे अवैध अस्पताल, प्रशासन बना मूकदर्शकबनी है।

Share This Article