हिंदू एवं सनातन को मानने वाले लोगों के सबसे बड़े पर्व होली में भी छुट्टी नहीं दी गई,किसी सरकार में हिम्मत है तो वह ईद या बकरीद की छुट्टी खत्म करके दिखा दे – गिरिराज सिंह

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

भाजपा के फाएर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनडीए की अपनी ही बिहार सरकार पर तीखा प्रहार किया है। खासकर शिक्षकों को लेकर गिरिराज सिंह काफी नाराज हैं और उन्होंने कहा है कि सरकार का तुगलकी फरमान है कि हिंदू एवं सनातन को मानने वाले लोगों के सबसे बड़े पर्व होली में भी छुट्टी नहीं दी गई। आज बिहार के तीस हजार शिक्षक अन्य जिलों में ट्रेनिंग पर हैं और इसके लिए गिरिराज सिंह को लगातार शिक्षकों के द्वारा फोन किया जा रहे हैं।

- Sponsored Ads-

हिंदू एवं सनातन को मानने वाले लोगों के सबसे बड़े पर्व होली में भी छुट्टी नहीं दी गई,किसी सरकार में हिम्मत है तो वह ईद या बकरीद की छुट्टी खत्म करके दिखा दे - गिरिराज सिंह 2उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने बिहार सरकार के कई मंत्रियों से बात की थी एवं इस पर गंभीरता से विचार करते हुए 25 मार्च को भी छुट्टी का ऐलान करने की बात कही थी। लेकिन उल्टे शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए अलग जिलों में भेज दिया गया। आलम यह है कि अब वह पर्व मनाने से भी वंचित हो जा रहे हैं । वहीं उन्होंने एक बार फिर बात को दोहराते हुए कहा कि अगर किसी सरकार में हिम्मत है तो वह ईद या बकरीद की छुट्टी खत्म करके दिखा दे तो मैं मान लूंगा।

हिंदू एवं सनातन को मानने वाले लोगों के सबसे बड़े पर्व होली में भी छुट्टी नहीं दी गई,किसी सरकार में हिम्मत है तो वह ईद या बकरीद की छुट्टी खत्म करके दिखा दे - गिरिराज सिंह 3उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में कई जगहों पर अभी भी शुक्रवार को ही छुट्टी दी जाती है, सरकार चाहे तो इसकी जांच भी करवा सकती है। यह सीधा-सीधा सनातन पर प्रहार है जो बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है । वहीं उन्होंने जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी एवं कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है और लोग इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाबें और शांति व्यवस्था बरकरार रखें । दरअसल गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में है और लगातार लोगों से संवाद भी कर रहे हैं तथा होली के दौरान मनाये जा रहे होली मिलन समारोह में भी भाग ले रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article