कर्पूरी ग्राम में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। जहां वह कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर स्मृति भवन पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दल के लोगों की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है। शहर से सटे दुधपुरा के हवाई अड्डा मैदान में तैयारी चल रही है। जहां पर वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कर्पूरी ग्राम में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे।

जहां वह कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर स्मृति भवन पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सड़क के रास्ते से दूधपूरा पहुंचेंगे जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।डीएम रोशन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। कर्पूरी ग्राम में हेलीपैड का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन स्थित स्मारक स्थल पर भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री समस्तीपुर के करपुरीग्राम स्थित गोखुल फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय परिसर स्थित मैदान में उतरेंगे । जहां से वह भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर पर बने स्मृति भवन पर जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वह सड़क के रास्ते दूधपूरा पहुंचेंगे, जहां पर चुनावी सभा को वह संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के साथ एसपी अरविंद प्रताप सिंह एसपी संजय पांडे सदर एसडीओ दिलीप कुमार समेत अधिकारियों की टीम में कर्पूरी ग्राम व सभा स्थल का जायजा लिया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट