डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को वीरपुर पश्चिम पंचायत के बरैयपुरा स्थित पालकालिन बाबा बसहा स्थान का जिला में विकास कार्यों से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारीयों के साथ दौरा किया।
- Sponsored Ads-

इस दौरान उन्होंने वहां लगे बाबा बसहा से संबंधित बोर्ड से जानकारी प्राप्त करते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं मुखिया त्रिपुरारी कुमार से बाबा बसहा स्थान की विकास,रख रखाव, पोखर आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त किया ।
इस से पहले डीएम साहब अपने काफिले के साथ नौला में अवस्थित नवलगढ़ को भी देखने गए थे।मौके पर सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार भी अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट
