जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ वीरपुर के बरैयपुरा बसहा स्थान का किया दौड़ा, विकास कार्य का किया समीक्षा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को वीरपुर पश्चिम पंचायत के बरैयपुरा स्थित पालकालिन बाबा बसहा स्थान का जिला में विकास कार्यों से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारीयों के साथ दौरा किया।

- Sponsored Ads-

इस दौरान उन्होंने वहां लगे बाबा बसहा से संबंधित बोर्ड से जानकारी प्राप्त करते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं मुखिया त्रिपुरारी कुमार से बाबा बसहा स्थान की विकास,रख रखाव, पोखर आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त किया ।

जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ वीरपुर के बरैयपुरा बसहा स्थान का किया दौड़ा, विकास कार्य का किया समीक्षा 2इस से पहले डीएम साहब अपने काफिले के साथ नौला में अवस्थित नवलगढ़ को भी देखने गए थे।मौके पर सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार भी अपने दल बल के साथ मौजूद थे।

Share This Article