वीरपुर में छिट फुट घटनाओं को छोड़ दिपावली हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र व थाना क्षेत्र में दीपावली के दौरान छिट फुट घटनाओं को छोड़ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। लोगों के द्वारा जहां अपने आवास समेत आसपास साफ सफाई और आधुनिक प्रकाश से चका चौंध करने में व्यस्त रहे वहीं यूवाओं के द्वारा अपने आसपास के विद्यालयों में दीपोत्सव व प्रकाश की उत्त्म व्यवस्था के साथ रंगोलीयां बना कर सजाया गया।

इस दीपावली में असमाजिक तत्वों के द्वारा कहीं अप्रिय घटनाएं या हुडदंग नही किया जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ रात्रि गश्ति किया जा रहा था। जिससे असमाजिक तत्वों और शराब कारोबारी के होम डिलीवरी करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखा जा सके। बावजूद शराब का सेवन व बेचने से संबंध रखने वाले लोग मुहल्ले में हो हल्ला करते नजर आए। उन्होने यदा कदा अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए क्षेत्र में हवाई फायरिंग भी करने से नहीं चुक रहे थे।
थाना क्षेत्र के पर्रा और डिह पंचायत में वर्षों से दिपावली के अवसर पर काली पुजा का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया जाता रहा है। वही मां काली का पट खुलते ही श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। वही श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन उपरांत परिवार समेत समाज में सुख समृद्धि की कामना की।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट