डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोगो बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी बछवाड़ा अस्पताल भेजा गया। गोविदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर दो बाइक की टक्कर में चालक समेत सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

घायल की पहचान समस्तीपुर जिले समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह निवासी राम नारायण राय व उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में की गयी। घायल ने बताया कि हम पति पत्नी झमटिया गंगा स्नान कर बाइक से एनएच 28 के रास्ते वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सूरो गांव पहुंचे ही पीछे एक बाइक तेजी से बगल से निकलते ही हमारे बाइक के आगे चला आया। जिस कारण हमारी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गया। जिस कारण हम पति-पत्नी घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में हमलोगों को अस्पताल पहुंचाया।
वही बाइक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। वही सूरो आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 की है। जहां सड़क पर कर रहे एक बालक को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण बालक समेत चालक व सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनो घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता गांव निवासी वैद्यनाथ पंडित व रंजीत कुमार व खानपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवासी बबलु राय का पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गयी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजीत कुमार अपने पिता वैद्यनाथ पंडित दोनो पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर अपने घर से झमटिया गंगा स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान सूरो आलमपुर गांव के समीप पहुंचते ही एक बालक सड़क पार करने लगा। बच्चे को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया जिस कारण बाइक चालक सवार समेत सड़क पार कर रहा बालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनो घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
डीएनबी भारत डेस्क