नेपाल में भीषण सड़क हादसा: पशुपतिनाथ दर्शन करने गए बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

बेगूसराय से इस वक्त की बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां नेपाल में हुए भीषण सड़क हादसे में बेगूसराय के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमीनिया गांव के रहने वाले तीन युवक नववर्ष के अवसर पर 2 जनवरी को पूजा-पाठ के लिए नेपाल गए थे।

- Sponsored Ads-

तीनों दोस्त नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन 4 जनवरी की शाम नेपाल में हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन, अरविंद कुमार उर्फ भाई जी और बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया स्टेशन रोड, सेठानी धर्मशाला और दीपक सिंह मार्केट के आसपास वर्तमान में रह रहे थे।परिजनों के अनुसार, 4 जनवरी की शाम करीब 4 बजे तक युवकों से मोबाइल पर संपर्क हुआ था, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क टूट गया। 24 घंटे तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने गूगल और नेपाली समाचार चैनलों के माध्यम से जानकारी जुटाई, जहां रजनीश कुमार और अरविंद कुमार की मौत की खबर सामने आई।

नेपाल में भीषण सड़क हादसा: पशुपतिनाथ दर्शन करने गए बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2इसके बाद परिजन 5 जनवरी की रात ही नेपाल के लिए रवाना हो गए।नेपाल पहुंचने पर परिजनों ने तीनों युवकों की मौत की पुष्टि की। नेपाल प्रशासन द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल शवों को नेपाल से बलिया लाने की प्रक्रिया चल रही है।बताया जा रहा है कि रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन लोहा व्यवसाय से जुड़े थे और बलिया में उनकी दुकान थी। वे मूल रूप से पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के वार्ड नंबर 13, गोपीनाथ मंदिर मोहल्ला के निवासी थे। वहीं अरविंद कुमार बलिया में ही घर बनाकर रह रहे थे और व्यापार मंडल मार्केट में “कृष्णा भाई जी” के नाम से जनरल स्टोर चलाते थे। तीसरे युवक बिट्टू कुमार किसान परिवार से आते थे, जिनके पिता वकालत पेशे से जुड़े हैं।

नेपाल में भीषण सड़क हादसा: पशुपतिनाथ दर्शन करने गए बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3मिली जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी की शाम नेपाल में एक टाटा सुमो सवारी गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे। वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें तीन युवक बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।फिलहाल तीनों युवकों के शव बलिया लाए जाने की तैयारी चल रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है और रो-रोकर बुरा हाल है। नेपाल हादसे ने एक बार फिर नववर्ष की खुशियों को गम में बदल दिया है।

Share This Article