समस्तीपुर में टेंपो पलटी, आधा दर्जन लोग हुए घायल, एक महिला की स्थिति गंभीर

0

 

Midlle News Content

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थानाक्षेत्र के सतमलपुर आजाद चौक के बीच एक टेंपू उस वक्त पलट गई जब तेज रफ्तार टेंपो को बैटरी चालित रिक्शा ने चकमा दे दिया तभी टेंपो ड्राइवर अपना आपा खो बैठा। जिसके कारण टैंपू पलट गई। जिस पर सवार पैसेंजर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पैसेंजर टेंपो पर करीब 15 से 16 लोग सवार थे। लोगों ने बताया कि ड्राइवर के पास चार पैसेंजर बीच में 4 पैसेंजर एवं पीछे छः पैसेंजर बैठा हुआ था। वही ड्राइवर को गाड़ी चलाने में भी दिक्कतें हो रही थी फिर भी ड्राइवर के द्वारा ओवरलोडिंग कर पैसेंजर को बैठाया गया था।

आजाद चौक और सतमलपुर के बीच ललित किराना स्टोर के सामने बैटरी चालित रिक्शा वालों ने चकमा दे दिया जिससे टेंपो ड्राइवर अपना आपा खो बैठा जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें एक महिला का सर फट गया वही करीब आधा दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला पैसेंजर को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टैंपू को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -