केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनसे बात की एवं एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिए उन्हें अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी उम्मीदवार ललन कुवंर ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। पार्टी के उम्मीदवार रजनीश कुमार सिंह के समर्थन में उन्होंने अपना नाम वापस लिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनसे बात की एवं एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिए उन्हें अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया।

पार्टी की मजबूती कम ना हो इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ललन कुमर का धन्यवाद किया और कहा कि यह पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं तथा पार्टी के समर्पित कार्यकरता है। उन्होंने अपना नाम वापस लेकर पार्टी का सम्मान किया है । साथ ही साथ गिरिराज सिंह ने एक बार फिर महागठबंधन को आरे हाथों लेते हुए कहा की लालू यादव की पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसमें वह अपने परिवार के लोगों को फिट करने का काम करते हैं।
आज लालू यादव धृतराष्ट्र की भूमिका में है और सब कुछ खुली आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पैसे के लेनदेन का आरोप लग रहा है जो की संजय यादव एवं तेजस्वी यादव के द्वारा किया जा रहा है । वही अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की 14 प्रत्याशी मे एक ललन कुंवर ने नाम वापस लिया है।
डीएनबी भारत डेस्क
