मंत्री लेसी सिंह ने कहा ‘नीतीश में हैं पीएम बनने के सारे गुण, वे देश के नंबर 1…’

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग हो कर राजद के साथ सरकार का गठन के बाद से जदयू नेता लगातार सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं। एनडीए के विरोध में विपक्षी दलों और विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के सीएम नीतीश ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की और फिर इंडिया गठबंधन भी बनाया गया। हालांकि सियासी गलियारे में अभी भी चर्चा के साथ ही कयासों का दौर जोरों पर है कि ‘इंडिया’ गठबंधन से पीएम का चेहरा किस नेता को बनाया जायेगा लेकिन इस बीच जदयू और राजद के नेता बार बार सीएम नीतीश को पीएम का चेहरा बता रहे हैं।

- Sponsored Ads-

इसी कड़ी में बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने भी सीएम नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया और कहा कि हमारे नेता के कार्यकाल में बिहार में विकास की आंधी चल रही है। दरअसल लेसी सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने खगड़िया पहुंची थी जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू के मुझ जैसे लाखों कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें। नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं। वह देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री हैं।

इसके अलावा लेसी सिंह के गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला किया और कहा कि अमित शाह के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इंडिया गठबंधन के बढ़ते एकता और कुनबे को देख कर भाजपा के नेता डरे हुए हैं। डर और हताशा में भाजपा के नेता अनाप शनाप बयान देते रहते हैं।

 

खगड़िया से राजीव कुमार 

Share This Article