भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक दिन पूर्व अचानक गायब हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव से अचानक गायब हुए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव स्थित इनवारा के पास मंगलवार की शाम  विवाह का कार्यक्रम हो रहा था। जिसे देखने  मुहम्मद अमरुला अंसारी का लगभग दो वर्षीय पुत्र मुहम्मद रुहान अंसारी चला गया।

इस दरम्यान  वह खेलते- खेलते कहीं खो गया। परिजन उसे इधर उधर ढूंढने लगे लेकिन उसका पता न चल सका।बच्चे की मां भगवानपुर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष पवन कुमार से बच्चे को खोजने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश में जुट गए ।

भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक दिन पूर्व अचानक गायब हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद 2 थानाध्यक्ष पवन कुमार व अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल उक्त बच्चा को तेयाय ओपी क्षेत्र के अतरुआ चौक के पास से बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया। बच्चा मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली।

Share This Article