किसानों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए हम आपके साथ हैं:- गिरिराज

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

सिमरिया धाम में आद्यौगिक क्षेत्र को विकास करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मल्हीपुर मौजा के खाता नं. 261के 890 व 891 जमीन के जमाबंदी रद्द करने व सिमरिया मौजा के 458 खाता के सैकड़ो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पिछले कई वर्षों से बंद रहने के मामले में बुधवार को केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने चकिया दुर्गा स्थान पहुंच किसानों की समस्याएं सुने। इस दौरान चकिया के अलावे मल्हीपुर, विष्णुपुर चांद, कसहा, बरियाही व  बीहट के सैकड़ो किसान शामिल हुए।

किसानों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए हम आपके साथ हैं:- गिरिराज 2किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आपलोग अपने जमीन को बचाने के लिए कानून का सहारा लेकर हाईकोर्ट जाए और हम आपलोगों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए बेगूसराय के डीएम से बात करुगां और डीएम को छुट्टी पर से लौटने के बाद किसान प्रतिनिधि के पांच सदस्यों को खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता,स्थानीय विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में डीएम से मिल समस्याओं को समाधान के लिए वार्ता करेंगे। इस दौरान किसान जगदीश राय ने कहा कि उक्त जमीन पर टाइटिल चल रहा है तो कोई भी पार्टी जमीन पर कुछ निर्माण नहीं कर सकता है, तो फिर किस हैसियत से जमीन की जमाबंदी रद्द की गई। मेरे पास हाईकोर्ट का डिग्री भी प्राप्त है उसका तारीख भी चल रहा है।

किसान अवधेश राय ने कहा कि गैर मजरुआ खास भूमि 01-01-1946 से पूर्व जमींदार द्वारा हुकुम नामा दिया गया, जमींदारी उन्मूलन के बाद बिहार सरकार द्वारा लगान रसीद काटा जा रहा है वैसी जमीन रैयत का ही होगा। ऐसा बिहार सरकार अपना नियम बनाए हुए है। पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह ने कहा कि मेरा ख़्तियानी जमीन थर्मल पावर अधिग्रहण कर लिया जब बंदोबस्ती जमीन आप ही का है, तो आप थर्मल पावर उसी जमीन पर क्यो न बनाए जिससे मेरा ख़्तियानी जमीन बच जाता। किसानों ने मल्हीपुर मौजा व सिमरिया मौजा जमीन से संबंधित समस्याओं वको लेकर केंद्रीय मंत्री को स्मार पत्र भी सौंपा। संचालन किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार व प्रधान महासचिव मुकेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया।

किसानों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए हम आपके साथ हैं:- गिरिराज 3इस मौके पर उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, किसान अनिल राय, सरोज कुंवर, राम आशीष सिंह, अनिल सिंह, रजनीश टोनी, कुमार राजा, सतीश कुमार, दिनकर यादव, विष्णुदेव महतो, शशि भूषण यादव, इंद्रदेव राय, सुधाकर, रंजीत, विनोद राय ने भी अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान नगर विधायक कुंदन सिंह, पूर्व नगर विधायक श्रीकृष्ण सिंह, सुनील सिंह, नवीन सिंह, मृत्युंजय कुमार बिरेस, सुमित सन्नी, शोनु, चंचल, प्रियम रंजन, मृत्युंजय कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को स्मार पत्र सौंपा

Share This Article