डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-वर्षों से वीरपुर बाजार इटवा गोसाईं चौक से इंडिया एटीएम चौक तक,वीरपुर हाॅस्पिटल रोड में भी इटवा गोसाईं चौक से पुर्व लगभग 500 मीटर में वर्षों से रोड पर एक से दो फिट तक इस चिलचिलाती धूप में भी पानी लगे रहने के साथ पानी की श्रानध से दुर्गंधयुक्त बदबू से आजिज
- Sponsored Ads-


शुक्रवार को वीरपुर बाजार के व्यवसाईयों ने मुखिया त्रिपुरारी कुमार उर्फ भेंटरू के साथ प्रखंड कार्यालय में वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर से मिल बातचीत करते हुए दिनों दिन वीरपुर बाजार की समस्या बद से बद्तर हो रहे से निजात दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा है। मौके पर अनील चौधरी, मनोज चौधरी,बाहादुर साह समेत अन्य व्यवसाई मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट