वीरपुर में जल निकासी से संबंधित समस्या को जिला पार्षद ने लिया संज्ञान

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र से विगत 14 वर्षों से भाजपा के कदाबर नेता स्वर्गीय भोला बाबू के देहावसान के बाद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों को सुशोभित कर रहे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद माननीय गीरीराज सिंह के अलावे बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता जो वर्तमान समय में खेल मंत्री भी हैं के अस्थान पर भाजपा के हीं कद्दावर नेता सह नगर विधायक माननीय श्री कुंदन कुमार जी हैं के रहते वीरपुर प्रखंड, भगवानपुर प्रखंड, बरौनी प्रखंड, तेघड़ा प्रखंड, बेगूसराय ग्रामीण के अलावे मंझौल अनुमंडल को जोड़ने वाली सड़क वीरपुर बाजार के रास्ते है पर विगत कई वर्षों से नाला की गेंदें पानी के जल जमाव से स्थानीय लोग विभिन्न रंगों से जहां ग्रसित हो कर बीमार पर रहे हैं।

वीरपुर में जल निकासी से संबंधित समस्या को जिला पार्षद ने लिया संज्ञान 2

राह गिर को पता हीं नहीं चलता कि रोड पर पानी है या पानी में रोड़ गिर रहें हैं। ज़ख्म व घायल हो रहें हैं। विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, छात्र,छात्राऐं सब के सब का आने जाने से परेशान हैं। ऐसा भी नहीं है कि वीरपुर में स्थानीय भाजपा के नेता नहीं हैं,या सांसद, विधायक आते नहीं हैं। सबों को यह भी मालूम है कि वीरपुर में प्रति दिन 25 से 30 गांव के लोग हाट बाजार करने 8 से 10 हजार लोग आते ही होंगे फिर भी संज्ञान में नहीं लेना अस्थानिय लोगों के समझ से बाहर की बात है को जब विभिन्न समाचार-पत्रों के पत्रकारों के द्वारा प्रमुखता से जल निकासी से संबंधित समस्या को प्रकाशित किया जाने लगा तो।

वीरपुर में जल निकासी से संबंधित समस्या को जिला पार्षद ने लिया संज्ञान 3

जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 15 वीरपुर के जिला पार्षद सह भाजपा नेत्री श्रीमती शीलपी कुमारी के द्वारा बेगूसराय डीएम महोदय को अपने पत्र संख्या 80 दिनांक 25/04/25 को और दिनांक 06/05/25 को अपने पत्र संख्या 124 के द्वारा ग्रामीण कार्य संबंधित विभाग के मंत्री को पत्र सौंपते हुए यहां की आम जनमानस को इस त्रासदी से उबारने के लिए आग्रह कि है। जिस से वीरपुर बाजार समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जिला पार्षद के द्वारा किए जा रहे प्रयास को सराहते हुए धन्यवाद दिया है।

Share This Article