Header ads

ठगी मामले के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

DNB BHARAT DESK

भगवानपुर प्रखंड के तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत अतरुआ गांव में कांड संख्या 56/2024 मामले में फरार चल रहे  हरिवंश महतों के पुत्र रौशन कुमार के घर पर एसआई मो.मोईन उद्दीन ने न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर शुक्रवार को पहुंच कर दरवाजे पर चिपकाया।

ठगी मामले के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार 2तेयाय ओपी अध्यक्ष नूतन कुमारी ने कहा कि  जीएनएम में नामांकन के नाम पर ठगी करने आदि का आरोपी है। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Header ads

Share This Article