डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड के तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत अतरुआ गांव में कांड संख्या 56/2024 मामले में फरार चल रहे हरिवंश महतों के पुत्र रौशन कुमार के घर पर एसआई मो.मोईन उद्दीन ने न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर शुक्रवार को पहुंच कर दरवाजे पर चिपकाया।
तेयाय ओपी अध्यक्ष नूतन कुमारी ने कहा कि जीएनएम में नामांकन के नाम पर ठगी करने आदि का आरोपी है। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट