वीरपुर थाना के सहुरी पंचायत में जमकर हुए मारपीट के मामले में छह लोग गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत में भाजपा पंचायत अध्यक्ष और परिजनों के द्वारा लगातार दो दिनों तक रुक रुक कर अपने ही ग्रामीण नितीश कुमार उर्फ भोला पासवान के परीजनों के साथ किए गए मार पीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सहुरी पंचायत में दो पक्षों के द्वारा हुए मारपीट के मामले में प्रथम पक्ष भोला पासवान ने धर्मेंद्र पासवान समेत आठ लोगों के विरुद्ध मार-पीट से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

- Sponsored Ads-

जबकि दुसरे पक्ष से धर्मेन्द्र पासवान ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि धर्मेन्द्र पासवान सहुरी पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष हैं साथ में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भी हैं। समाज में किसी के भी बातों को नहीं मानते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह विवाद विवेक पासवान मोटरसाइकिल से सिगरेट पीने के लिए चौक पर आए थे। तभी भाजपा पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान और उनके परीजनों के द्वारा यहां से बाइक हटा कर चले जाने का हुक्म दिया गया।

वीरपुर थाना के सहुरी पंचायत में जमकर हुए मारपीट के मामले में छह लोग गिरफ्तार 2बाइक सवार विवेक पासवान के द्वारा कहा गया कि सिगरेट पीने के बाद यहां से चले जाएंगे इतना सुनते ही धर्मेन्द्र पासवान और परीजनों ने मिलकर विवेक पासवान को लाठी दण्डा से जमकर पिट पिट कर अधमरा कर छोड़ दिया। फिर दुसरे दिन भी मार पीट किया ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक विन्दुओ पर पल पल नजर रख रही है।

Share This Article