डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/भगवानपुर-बिहार में अवैध हथियार लहराने का ट्रेंड बनता जा रहा है। कोई सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो अपलोड कर रहा है, तो कोई सरस्वती पूजा विसर्जन में कट्टा लहराने से बाज नहीं आ रहा है। कोई शौक से लहराता है, तो कोई दबंग बनने की कोशिश में हथियार लहराने से पीछे नहीं हट रहा है।
इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय में पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए जहां सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के धुन पर एक युवक ने हाथ में हथियार लेकर खुलेआम भोजपुरी गाना पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सरस्वती माता का मूर्ति विसर्जन की जा रही थी इस दौरान एक युवक ने भोजपुरी गाने पर हाथ में हथियार लेकर डांस कर रहा है।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया है।तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कुन्दन पासवान को हथियार के गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट