जूनियर स्टेट बालक वर्ग में बेगूसराय की टीम द्वितीय स्थान,सिनियर बालिका वर्ग में द्वितीय एवं जूनियर बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिला कबड्डी संघ की देखरेख में जूनियर बालक, सीनियर बालिका एवं जूनियर बालिका कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने जिला का नाम रौशन किया है। टीम की शानदार सफलता पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉ सोनू शंकर, चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश कुमार टूना,सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, पुलकित कुमार, नंदन कुमार, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार एवं अगम कुमार सहित अन्य ने दोनों वर्गों के खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी।

- Sponsored Ads-

मुंगेर जमालपुर में विगत 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित बिहार राज्य जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला जूनियर बालक वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि विगत 21 से 23 अगस्त 2024 को सहरसा में आयोजित 50 वीं गोल्डेन जुबली सीनियर बालिका स्टेट चैम्पियनशिप में बेगूसराय की टीम उपविजेता रही।जबकि विगत 13 से 15 दिसंबर तक सीतामढ़ी में जूनियर स्टेट बालिका चैम्पियनशिप में बेगूसराय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जूनियर स्टेट बालक वर्ग में बेगूसराय की टीम द्वितीय स्थान,सिनियर बालिका वर्ग में द्वितीय एवं जूनियर बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया 2इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक सह पूर्व महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इसी लगन के साथ आप सभी खेलते रहे। ताकि जिला का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाए। खेल के क्षेत्र में सरकार द्वारा नौकरी से लेकर हर सुविधाएं दे रही है।जिसका लाभ उठाए। वहीं संरक्षक डा सोनू शंकर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।बस पूरी तन्मयता के साथ खेलते रहे।

Share This Article