बेगूसराय का लाल ने आल इंडिया शूटिंग में 47 वां स्थान पाप्त कर इलाके का नाम किया रौशन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड के पिढौली अमजदपुर निवासी शिक्षक गणेश शर्मा का पुत्र शुभम कुमार ने कड़ी मेहनत की बदौलत 34 वीं आल इंडिया जी वी मावलेंकर शूटिंग चैम्पियनशिप जो भोपाल मध्यप्रदेश में विगत 09 से 15 अक्टूबर को आयोजित था।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय का लाल ने आल इंडिया शूटिंग में 47 वां स्थान पाप्त कर इलाके का नाम किया रौशन 2इस प्रतियोगिता में शुभम कुमार ने आल इंडिया स्तर पर 47 रैंक हासिल कर बिहार सहित बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया है। इसके पूर्व विगत अगस्त माह में बिहार के कल्याण बीघा में आयोजित 35 वीं बिहार राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में 07 वां स्थान प्राप्त कर नेशनल में जगह बनाया।इस सफलता को लेकर शुभम कुमार ने बताया कि बचपन से शूटिंग को लेकर दिलचस्पी थी। बेगूसराय के कोच राजाराम राय के संपर्क में आकर बेगूसराय में सिखने का मौका मिला।

बेगूसराय का लाल ने आल इंडिया शूटिंग में 47 वां स्थान पाप्त कर इलाके का नाम किया रौशन 3अभी दिल्ली में रहकर पढ़ाई और तैयारी करते हुए राइफल क्लब बरौनी एसोसिएशन के तहत दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि आगे नेशनल के बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रौशन करूंगा। वह बचपन में गांव में रहकर पढ़ाई की। मैट्रिक पिढौली एवं स्नातक तियाय कालेज से उत्तीर्ण होकर आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।

बेगूसराय का लाल ने आल इंडिया शूटिंग में 47 वां स्थान पाप्त कर इलाके का नाम किया रौशन 4इसके सफलता को जहां परिवार में खुशी है वहीं गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं। उसके भाई अजय कुमार सुड्ड ने बताया कि बचपन से ही मेधावी छात्र थे। शूटिंग के साथ पढ़ाई में दिलचस्पी थी। उन्होंने मेरे परिवार का नाम रौशन किया है।

Share This Article