तेघड़ा प्रखंड के पिढौली अमजदपुर निवासी शिक्षक गणेश शर्मा का पुत्र शुभम कुमार ने कड़ी मेहनत की मुकाम हासिल
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड के पिढौली अमजदपुर निवासी शिक्षक गणेश शर्मा का पुत्र शुभम कुमार ने कड़ी मेहनत की बदौलत 34 वीं आल इंडिया जी वी मावलेंकर शूटिंग चैम्पियनशिप जो भोपाल मध्यप्रदेश में विगत 09 से 15 अक्टूबर को आयोजित था।

इस प्रतियोगिता में शुभम कुमार ने आल इंडिया स्तर पर 47 रैंक हासिल कर बिहार सहित बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया है। इसके पूर्व विगत अगस्त माह में बिहार के कल्याण बीघा में आयोजित 35 वीं बिहार राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में 07 वां स्थान प्राप्त कर नेशनल में जगह बनाया।इस सफलता को लेकर शुभम कुमार ने बताया कि बचपन से शूटिंग को लेकर दिलचस्पी थी। बेगूसराय के कोच राजाराम राय के संपर्क में आकर बेगूसराय में सिखने का मौका मिला।
अभी दिल्ली में रहकर पढ़ाई और तैयारी करते हुए राइफल क्लब बरौनी एसोसिएशन के तहत दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि आगे नेशनल के बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रौशन करूंगा। वह बचपन में गांव में रहकर पढ़ाई की। मैट्रिक पिढौली एवं स्नातक तियाय कालेज से उत्तीर्ण होकर आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
इसके सफलता को जहां परिवार में खुशी है वहीं गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं। उसके भाई अजय कुमार सुड्ड ने बताया कि बचपन से ही मेधावी छात्र थे। शूटिंग के साथ पढ़ाई में दिलचस्पी थी। उन्होंने मेरे परिवार का नाम रौशन किया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट