खगड़िया: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सौरभ गिरफ्तार,एसटीएफ और पुलिस की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

 

विभिन्न थाना में 20 से ज्यादा मामले दर्ज है

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। इसी दौरान मानसी थाना क्षेत्र में मानसी थाना एवं STF टीम के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा 50,000/ रू0 का ईनामी अपराधकर्मी सौरभ यादव पे०-सौदागर यादव को ग्राम सैदपुर से किया गया।

- Sponsored Ads-

गिरफ्तार के साथ मे एक देशी कट्टा तीन कारतूस भी बरामद किया है ।सौरभ की गिरफ्तारी परसा थाना पुलिस और एसटी एफ के द्वारा की गई है।

खगड़िया: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सौरभ गिरफ्तार,एसटीएफ और पुलिस की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार 2हाल ही में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधियों का लिस्ट और इनामी राशि जारी की गई थी।सौरभ दूसरे नंबर पर दर्ज अपराधी है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article