बेगूसराय पुलिस को मिली बडी सफलता, तीन लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

नागमणि महतो उर्फ नागो हथियार के बल पर रंगदारी, हत्या, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया था

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है जहा ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने जिला के चेरियाबरियापुर थानान्तर्गत तीन लाख का ईनामी दुर्दात कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इसकी गिरफ्तारी में SDPO मंझौल के नेतृत्व में चेरियाबरियापुर थाना की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई एवं S. T. F SOG – 03 की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली से किया गया है।

बेगूसराय पुलिस को मिली बडी सफलता, तीन लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गिरफ्तार 2गिरफ्तार नागमणि महतो पर हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे काण्डों में  फिरार था | इस गैंग के खातमें से बेगूसराय जिलान्तर्गत अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है बताते चलें की बेगूसराय जिला के दुर्दात कुख्यात अपराधकर्मी नागमणि महतो उर्फ नागो जो हथियार के बल पर रंगदारी, हत्या, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया था को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल,  नवीन कुमार के नेतृत्व में चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं S. T. F SOG -03 की संयुक्त कार्रवाई में हरिनगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस को मिली बडी सफलता, तीन लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गिरफ्तार 3उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतुपुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कराया जा रहा था । नागमणि महतो बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अन्तर्गत कुम्भी गाँव का रहने वाला है। इसके द्वारा रंगदारी, हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी पर बेगूसराय जिलान्तर्गत कई मामलें दर्ज है।

बेगूसराय पुलिस को मिली बडी सफलता, तीन लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी नागमणि महतो उर्फ नागो गिरफ्तार 4बेगूसराय पुलिस दल, जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय एवं S. T.F SOG -03 की सयुंक्त कारवाई में कुख्यात अपराधकर्मी नागमणि महतो को दिल्ली स्थित हरिनगर से गिरफ्तार किया गया । इस अपराधी पर बेगूसराय और इसके बाहर लगभग बीस अपराधिक मामला दर्ज है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article