डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया के SP चंदन कुमार कुशवाहा ने एक और थाना मरैया थाना को मॉडल थाना के रूप में उद्धघाटन कर सौगात दिया है । बता दे कि मरैया थाना पहले छोटे से भवन में चल रहा था जिसमे कठिनाई होती थी ,लेकिन इस भव्य मॉडल थाना के रूप में भवन मिलने सारी तरह सुविधा मिल पाएगी.
- Sponsored Ads-

वही खगड़िया SP ने कहा कि इस नए भवन से यह के पुलिश कर्मी को सभी प्रकार के काम करने में अब कठिनाई का सामना करना नही पड़ेगा और अभी ये सहायक थाना के रूप में कार्यरत है । मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द ही ,फुलफलेज थाना के रूप हो जाय ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट