खगड़िया: एक और मॉडल थाना की सौगात, एसपी ने कहा जल्द पूर्ण थाना का मिलेगा दर्जा

DNB Bharat Desk

खगड़िया के SP चंदन कुमार कुशवाहा ने एक और थाना मरैया थाना को मॉडल थाना के रूप में उद्धघाटन कर सौगात दिया है । बता दे कि मरैया थाना पहले छोटे से भवन में चल रहा था जिसमे कठिनाई होती थी ,लेकिन इस भव्य मॉडल थाना के रूप में भवन मिलने सारी तरह सुविधा मिल पाएगी.

- Sponsored Ads-

खगड़िया: एक और मॉडल थाना की सौगात, एसपी ने कहा जल्द पूर्ण थाना का मिलेगा दर्जा 2वही खगड़िया SP ने कहा कि इस नए भवन से यह के पुलिश कर्मी को सभी प्रकार के काम करने में अब कठिनाई का सामना करना नही पड़ेगा और अभी ये सहायक थाना के रूप में कार्यरत है । मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द ही ,फुलफलेज थाना के रूप हो जाय ।

Share This Article