बिहार थाना पुलिस ने लोडेड माउजर के साथ दो साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार, एक माउजर चार कारतूस पांच मोबाइल एक लैपटॉप तीन एटीएम बरामद

DNB Bharat Desk

बारादरी मोहल्ले की घटना, गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बारादरी मोहल्ला में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी सुधीर प्रसाद के मकान में हुई। जहां किराए के कमरे में रहकर बदमाश फ्रॉड कर रहे थे। मौके से एक माउजर, चार कारतूस, पांच मोबाइल,एक लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ।

बिहार थाना पुलिस ने लोडेड माउजर के साथ दो साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार, एक माउजर चार कारतूस पांच मोबाइल एक लैपटॉप तीन एटीएम बरामद 2गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के मूसापुर निवासी मंजीत कुमार और नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के नीमचक निवासी प्रवीण कुमार शामिल है। छापेमारी अपर थानाघ्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई।

- Sponsored Ads-

बिहार थाना पुलिस ने लोडेड माउजर के साथ दो साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार, एक माउजर चार कारतूस पांच मोबाइल एक लैपटॉप तीन एटीएम बरामद 3पूछताछ में सरगना मंजीत ने बताया कि लोन देने का झांसा दे, वह नागरिकों से ठगी करता था। पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article