नालंदा: जन सुराज पार्टी ने हरनौत से कमलेश पासवान और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को दिया मौका

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के बिहार शरीफ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि हरनौत विधानसभा सीट से कमलेश पासवान और इस्लामपुर विधानसभा सीट से तनुजा कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरनौत से उम्मीदवार बनाए गए कमलेश पासवान ने कहा कि प्रशांत किशोर ने एक साधारण कार्यकर्ता पर भरोसा जताकर यह जिम्मेदारी सौंपी है। हम उनके विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं इस्लामपुर से प्रत्याशी तनुजा कुमारी ने कहा कि जन सुराज पार्टी ने इस्लामपुर से एक महिला को उम्मीदवार बनाकर सम्मान देने का कार्य किया है।

 नालंदा: जन सुराज पार्टी ने हरनौत से कमलेश पासवान और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को दिया मौका 2बता दें कि तनुजा कुमारी वर्तमान में जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। जबकि कलमेश पासवान हरनौत से जिला परिषद सदस्य है। वहीं जन सुराज पार्टी में टिकटो को लेकर हो रहे विरोध पर कहा की एक स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए समर्पण और त्याग जरूरी है। यह जरूरी नहीं की पार्टी सभी लोगों को टिकट दे।

 नालंदा: जन सुराज पार्टी ने हरनौत से कमलेश पासवान और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को दिया मौका 3पार्टी का मानना है कि दोनों उम्मीदवार जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखते हैं और जनता के बीच उनकी छवि ईमानदार व जनसेवक की रही है। इसीलिए प्रशांत किशोर की पार्टी ने जिला परिषद सदस्यों के ऊपर विश्वास किया।  

Share This Article