ई रिक्शा के ठोकर से बाइक सवार तीन लोग जख्मी,सीएचसी में इलाज के लिए कराया गया भर्ती

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय रोसड़ा मुख्यपथ एसएच 55 पर मंगलवार की देर शाम सीमान चौक के समीप ई रिक्शा और वाइक आमने सामने टकरा गया । इस हादसे में वाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए ।

- Sponsored Ads-

जख्मी की पहचान खोदावंदपुर प्रखंड के फ़फौत पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 चकवा निवासी जयराम महतो का पुत्र सुनील कुमार , सुनील का डेढ़ वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार एवं सुनील की पत्नी के रूप में किया गया है । सूचना पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने तीनो जख्मियों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सीएचसी पहुंचाया ।

जहां वज इलाजरत है। पुलिस ने जख्मी के वाइक को अपने कब्जे में कर लिया। जबकि ई रिक्शा चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुदिन राम ने किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article