डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के धेनु डीह गांव में डेढ़ साल की बच्ची के शरीर पर पंखा गिर पड़ा। पंखा गिरने से वह जख्मी हो गई, इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान गांव के अजय यादव की बेटी अमृता कुमारी (18 महीना) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।

बाद में मामले की जानकारी पर पहुंची सिंधिया थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में मृतक बच्ची के चाचा रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि दोपहर में उनकी भतीजी घर में सो रही थी। अचानक ही पंखा उसके शरीर पर गिर पड़ा। उसके साथ तार टूट कर भी उसके शरीर पर गिर गया, जिससे उसे करंट लग गया।जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। हल्ला होने पर मेन स्विच से लाइन काट कर उसे सिंघिया पीएससी लाया गया।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे सिंघिया थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।इस संबंध में सिंघिया थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि शरीर पर पंखा गिरने और करंट लगने से बच्ची की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट