किया जा रहा स्थल का निरीक्षण, बिहार शरीफ में दो जगह का हो चुका है स्थल निरीक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयासों से बड़ी सौगात मिली है। सांसद के पहल पर तीन पावर सब-स्टेशन की मंजूरी मिल गई है, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारियों ने रहूई में स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, और बिहार शरीफ में दो जगहों का स्थल निरीक्षण पहले ही हो चुका है।बिहार शरीफ के मनीराम अखाड़ा और पटेल नगर इलाके में सब स्टेशन के स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है।
जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है।इन नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण से इलाके में बिजली संकट दूर होने की उम्मीद है, साथ ही स्थानीय लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। सांसद कौशलेंद्र कुमार की इस पहल से बिहारशरीफ और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई राह खुलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में काम किया जिसमें बिजली भी शामिल है।
डीएनबी भारत डेस्क