डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति बरौनी डेयरी से संबंध खुदाबंदपुर प्रखंड के दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति चकवा के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को कराए गए मतदान में राम नरेश महतो अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी जवाहर कुमार दिवाकर को 15 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित हुए हैं।
यहां कुल 29 मतदाताओं में 27 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें राम नरेश को 21 तथा जवाहर को मात्र 6 मात्र प्राप्त हुए। बताते चलें कि बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच चकवा दूध समिति की अध्यक्ष पद के लिए मतदान आरंभ हुआ। निर्धारित समय शाम 4:00 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में मतगणना आरंभ किया गया।
मतगणना समाप्ति के बाद विजेता प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो नवनीत नमन ने विजई होने का प्रमाण पत्र समर्पित किया। मौके पर अन्य मतदान कर्मी भी मौजूद थे। बताते चले की चकवा दूध समिति पद के लिए 11 कार्यकारी सदस्यों का पूर्व में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। कार्यकारिणी पद के सभी निर्वाचित सदस्यो को भी विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।इस प्रकार निर्वाचन कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट