दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का चुनाव सम्पन्न, राम नरेश बने अध्यक्ष

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति बरौनी डेयरी से संबंध खुदाबंदपुर प्रखंड के दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति चकवा के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को कराए गए मतदान में राम नरेश महतो अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी जवाहर कुमार दिवाकर को 15 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित हुए हैं।

- Sponsored Ads-

यहां कुल 29 मतदाताओं में 27 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें राम नरेश को 21  तथा जवाहर को मात्र 6 मात्र प्राप्त हुए। बताते चलें कि बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच चकवा दूध समिति की अध्यक्ष पद के लिए मतदान आरंभ हुआ। निर्धारित समय शाम 4:00 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में मतगणना आरंभ किया गया।

दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का चुनाव सम्पन्न, राम नरेश बने अध्यक्ष 2मतगणना समाप्ति के बाद विजेता प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो नवनीत नमन ने विजई होने का प्रमाण पत्र समर्पित किया। मौके पर अन्य मतदान कर्मी भी मौजूद थे। बताते चले की चकवा दूध समिति पद के लिए 11 कार्यकारी सदस्यों का पूर्व में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। कार्यकारिणी पद के सभी निर्वाचित सदस्यो को भी विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।इस प्रकार निर्वाचन कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

Share This Article