कल्पवास में शौचालय में पर्दे की फट्टी पकड़ कर रहें नहीं तो आपकी लोक लज्जा भंग हो सकती है

DNB Bharat Desk

प्रायः लोक लज्जा भंग होने का भय लगा रहता है शौचालय में। किसी भी शौचालय में इसको लेकर कोई चीज़ नहीं लगाई गई है। शौचालय निर्माण केवल स्वच्छता तक ही सीमित नहीं हो स्वच्छता महोत्सव में। इसमें लोक लज्जा का भी ध्यान रखना चाहिए। जहां पर महिला हो या पुरूष अपने आप को शौच के दौरान सुरक्षित महसूस कर सकें। दूसरी ओर कल्पवास मेला क्षेत्र में शौचालय तो बन रही है और कहीं कहीं बन भी गई है।

- Sponsored Ads-

पर वहां शौचालय में गंदगी फैली हुई है और उसके पास लगा बन्द चापाकल मुंह चिढ़ा रहा है। दर्जन भर ऐसे शौचालय हैं वहां तो अभी तक सामने का पर्दा भी नहीं लगाया जा सका है। कई महत्वपूर्ण स्थानों पर शौचालय तो बना दिया गया है पर वहां चापाकल लगाया ही नहीं गया है। इसमें से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है। हां अगर आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय का उपयोग करने आए हैं तो पहले सावधान हो जाएं फ़िर आप बाहर दूसरे टेंट के पास से बाल्टी में पानी ले आएं और शौचालय में पर्दे की फट्टी पकड़ कर रहें नहीं तो आपकी लोक लज्जा भंग हो सकती है।

कल्पवास में शौचालय में पर्दे की फट्टी पकड़ कर रहें नहीं तो आपकी लोक लज्जा भंग हो सकती है 2दूसरी तरफ आलम यह है कि यहां 24 घंटे में बमुश्किल से एक बार शौचालय की साफ सफाई हो जाती है। शौचालय निर्माण में किसी भी कैटेरिया का ख्याल नहीं रखा जाता है केवल किसी भी तरह से बना दिया जाता है। जबकि इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान किया जाता है पर उस ओर किसी भी सक्षम पदाधिकारी का ध्यान जाता ही नहीं है। शौचालय निर्माण के साथ साथ शौचालय में अन्दर से एक टोका लगाया जाना चाहिए ताकि जो भी व्यक्ति शौचालय का उपयोग कर रहें होंगे वह अन्दर से टोका लगा लेंगे।

कल्पवास में शौचालय में पर्दे की फट्टी पकड़ कर रहें नहीं तो आपकी लोक लज्जा भंग हो सकती है 3और इसके साथ ही शौचालय और शौचालय के पास की चापाकल की किसी रंगीन पर्दे से घेराबंदी किया जाना चाहिए था। इससे लोगों के लोक लज्जा भंग होने की भय की संभावना काफी कम हो जाती।

Share This Article