डीएनबी भारत डेस्क
विभूतिपुर प्रखंड के पतेलिया गांव निवासी शुभम कुमार ने अपने खिलाफ दर्ज एक मुकदमे को झूठा और दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है। शुभम हाल ही में अमरनाथ यात्रा से लौटे हैं और उन्होंने दावा किया है कि यात्रा के दौरान वे 4 जुलाई 2025 को जम्मू में मौजूद थे।

शुभम ने मीडिया के माध्यम से बताया कि उसी तारीख में उनके पड़ोसी अंकुर कुमार सिंह ने मारपीट का मामला विभूतिपुर थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया, जबकि वे उस समय अमरनाथ यात्रा पर थे। उन्होंने अपनी यात्रा से संबंधित मेडिकल जांच की रसीद और अन्य दस्तावेज भी दिखाए, जो उनकी गैरमौजूदगी को सिद्ध करते हैं ‘ शुभम का आरोप है कि उनके पड़ोसी ने जानबूझकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची है और पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल के ही मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शुभम कुमार 4 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर थे दस्तावेज़ी प्रमाण मौजूद है पड़ोसी पर झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है।प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट