गेंहरपुर की 54 वर्षीय महिला लापता,परिजनों ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन की लगाईं गुहार

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के वार्ड नं 1 के निवासी रामाशीष साह की 54 वर्षीय पत्नी गोंगीया देवी 19 अगस्त 2023 शनिवार के रोज 11 बजे दिन से लापता हो गई है।

- Sponsored Ads-

परिजनों के द्वारा अपने स्तर से सगे संबंधियों के अलावे माइकिंग कर खोजने का अथक प्रयास किया गया। नहीं मिलने पर परिजनों ने थक हार कर घटना से संबन्धित आवेदन वीरपुर थाना देते हुए खोज ने से संबंधित गुहार को लगाया है।

गेंहरपुर की 54 वर्षीय महिला लापता,परिजनों ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन की लगाईं गुहार 2थाना को दिए आवेदन में पीड़ित रामाशीष साह बताया कि गोंगीया देवी मुंख बधीर के साथ श्रवण वधिर है।

 बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article