डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के वार्ड नं 1 के निवासी रामाशीष साह की 54 वर्षीय पत्नी गोंगीया देवी 19 अगस्त 2023 शनिवार के रोज 11 बजे दिन से लापता हो गई है।
- Sponsored Ads-
परिजनों के द्वारा अपने स्तर से सगे संबंधियों के अलावे माइकिंग कर खोजने का अथक प्रयास किया गया। नहीं मिलने पर परिजनों ने थक हार कर घटना से संबन्धित आवेदन वीरपुर थाना देते हुए खोज ने से संबंधित गुहार को लगाया है।
थाना को दिए आवेदन में पीड़ित रामाशीष साह बताया कि गोंगीया देवी मुंख बधीर के साथ श्रवण वधिर है।
बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट