बछवाड़ा के कादराबाद में युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम,आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की मांग

DNB Bharat Desk

थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर कादराबाद बदिया चौक पर युवक की शव को रखकर बछवाड़ा-कादराबाद सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से आवागमन पुर्ण रूप से प्रभावित हो गया। जाम के कारण रास्ते से गुजरने वाले वाहन जाम में फसे रहे। बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी प्रमानंद पासवान उर्फ पारो पासवान का पुत्र सचिन कुमार का शव कादराबाद बहियार में मिला।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के कादराबाद में युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम,आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की मांग 2वही परिजन व स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की साज़िश के तहत अपराधियों ने हत्या कर दी है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बछवाड़ा-कादराबाद पथ को जाम कर दिया था।  जिसके बाद तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी,घटना की जांच एसएफएल टीम व डॉग स्क्वाड के अश्वासन पर जाम समाप्त किया गया। जांच के दौरान डॉग स्क्वाड की टीम आयी लेकिन घटना स्थल पर सही से जांच नहीं किया गया और ना ही हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बछवाड़ा के कादराबाद में युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम,आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की मांग 3शनिवार की दोपहर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पोस्टमार्टम से शव आने के बाद आक्रोशित लोगों ने कादराबाद चौक के समीप बदिया चौक पर मृतक युवक के शव को रखकर बछवाड़ा-कादराबाद सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार दलबल के साथ कादराबाद पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। करीब जाम के एक घंटे के बाद थानाध्यक्ष ने दो दिनों के अन्दर घटना का उद्भेदन कर आरोपी की गिरफ़्तारी करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया।

Share This Article