नालंदा : लापता युवक रूपेश कुमार की बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुढारी गांव के पास नेशनल हाईवे 20 पर आगजनी कर किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के मुढारी गांव के पास नेशनल हाईवे 20 पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर आगजनी की। इस दौरान ग्रामीणों ने लापता युवक की बरामदगी को लेकर सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। दरअसल 12 अक्टूबर को रूपेश कुमार अपने गांव रामसंग डिहरा से दुर्गा पूजा का मेला घूमने हरनौत बाजार आया था।

नालंदा : लापता युवक रूपेश कुमार की बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुढारी गांव के पास नेशनल हाईवे 20 पर आगजनी कर किया सड़क जाम 2दुर्गा पूजा मेला घूमने के बाद जब रूपेश कुमार अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने पुत्र के लापता होने की हरनौत थाना में एफ आईआरदर्ज कराया। परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर मामले में शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया।

- Sponsored Ads-

नालंदा : लापता युवक रूपेश कुमार की बरामदगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुढारी गांव के पास नेशनल हाईवे 20 पर आगजनी कर किया सड़क जाम 3अपने पुत्र रूपेश की बरामदगी लेकर लगातार परिजन थाने के चक्कर लगाते रहे।परिजनों ने गुरुवार को अपने पुत्र की बरामद की को लेकर सड़क पर उतरकर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही हरनौत थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article