बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ  बलात्कार एवं हत्या के विरोध में बेगूसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर, ओपीडी की सेवा पूरी तरह ठप

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बंगाल में मेडिकल की छात्रा सह  महिला चिकित्सक के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार , बलात्कार एवं हत्या के विरोध का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा और इसको लेकर आज बेगूसराय में भी सदर अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर हैं। अतः ओपीडी की सेवा पूरी तरह ठप है।

- Sponsored Ads-

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ  बलात्कार एवं हत्या के विरोध में बेगूसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर, ओपीडी की सेवा पूरी तरह ठप 2चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से दूर दराज से आने वाले मरीजों एवं गंभीर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मरीज इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं ।चिकित्सकों ने बताया की इतनी बड़ी वारदात के बाद भी अगर सरकार का ध्यान चिकित्सकों की सुरक्षा की ओर आकर्षित नहीं होता तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं होगा।

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ  बलात्कार एवं हत्या के विरोध में बेगूसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर, ओपीडी की सेवा पूरी तरह ठप 3हम लोग एक दिवसीय हड़ताल के माध्यम से सरकार का ध्यान चिकित्सकों की सुरक्षा की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं जिससे कि आने वाले दिनों में चिकित्सक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और मरीजों की सेवा कर सकें।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article