बिहारशरीफ में हनुमान भक्तों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई महिला और पुरुष श्रद्धालु हुए जख्मी
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ से निकल के आ रही है। जहां अंबेर चौराहा के समीप हनुमान भक्तों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जाता है कि श्रद्धालु हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी शाम के समय अंबेर चौक के पास हनुमान जी की मंदिर में आरती की थाली लेकर आरती करने को जा रहे थे, तभी पुलिस ने अचानक ट्रैफिक का हवाला देकर बेवजह लाठीचार्ज कर दिया है।
जिससे कई महिला और पुरुष श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद आक्रोशित भक्तों ने अंबेर चौराहा को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए रहे है। श्रद्धालुओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग पर आए हुए है। मौके पर एसडीओ सदर डीएसपी नोमानी अपने दल बल के साथ मौजूद है।
नालंदा से ऋषिकेश