ग्यारह सदस्यीय विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम में भागवत कथा का किया श्रवण

DNB Bharat Desk

पुनीत कार्तिक महीना में भागवत कथा और कार्तिक महात्म सुनकर हम सभी अपने जीवन में इनका अनुसरण करें संरक्षण संवर्धन करते हुए सनातन धर्म और आर्य दृष्टि की संबंद्धिका मां गंगा और जगदंबा का सुभाषित प्राप्त कर रहे हैं । उक्त बातें शनिवार को सर्वमंगला सिद्धाश्रम में ज्ञान मंच से भागवत कथा कहते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने सनातन धर्म पर कहा कि सनातन धर्म का मूल मंत्र सत्य सच्चिदानंद रूप नारायण का हर तनधारी को साक्षात्कार करके विश्व बंधुत्व की स्थापना ही है । वैदिक ज्ञान के साथ-साथ शिखा ,सूत्र ,गोत्र, प्रवर और यज्ञ से सनातन धर्म के साथ ही मानव मात्र अस्ति वृद्धि होती है । यही आर्य दृष्टि का सदाचार है । अनादि काल से ही सिमरिया धाम में वैदिक विधि विधानों से सनातन धर्म के ध्वजवाहक, ऋषि – मुनि संत- महात्माओं , साधकों, तपस्वियों तथा राजाओं द्वारा ध्यान, जप- तप, योग, कठिन तपस्या, दान, गंगा सेवन एवं कल्पवास का परिचलन रहा है ।

ग्यारह सदस्यीय विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम में भागवत कथा का किया श्रवण 2इसका प्रमाण वैद, शास्त्र, पुराण, सभी महाग्रंथों, उपनिषदों में मिलता है। वहीं इस दौरान भागवत कथा के समय ग्यारह सदस्यीय विदेशी सैलानियों का जत्था कोलकाता से वाराणसी जाने के क्रम सिमरिया धाम सिद्धाश्रम के प्रांगण में भक्ति भाव से कथा का श्रवण करते हुए पूज्य स्वामी चिदात्मन जी महाराज से आशीर्वाद स्वरुप अंग वस्त्र और प्रसाद ग्रहण किया, विदेशी सैलानी के साथ गाइड का काम बिना जायसवाल सुरजीत घोष दीपंकर घोष ऑस्ट्रेलिया के सैलानी डोनाल्ड ट्रॉफी, ड्राईबैंड, मिस्टर जैनी,

ग्यारह सदस्यीय विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम में भागवत कथा का किया श्रवण 3स्पेन से आए हुए सांता मारिया जापान से एम यू नेटो, न्यू से अनीता अमेरिका से एलिजाबेथ स्विट्जरलैंड ग्रेड, स्ट्रीटगालैंड, सर्व मंगला विद्यापीठ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, रविंद्र ब्रह्मचारी, मीडिया प्रभारी नीलमणि, राम झा, लक्ष्मण झा, अरविंद चौधरी, राधेश्याम चौधरी, सदानंद झा, आचार्य नारायण झा दिनेश झा रमेश झा राजेश झा हंस झा श्याम झा एवं सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article